Former Pakistan fast bowler Shoaib Akhtar had a 15 minute Twitter question and answer session with his fans. During the session, one of the users asked Akhtar, who according to him 'is the most difficult modern era batsman to get out'. Shoaib Akhtar rated Virat Kohli as the most difficult batsman to get out.
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर आजकल अपने सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा सक्रिय रहते हैं. इन्स्टाग्राम, फेसबुक, यूट्यूब चैनल के जरिये ही शोएब अख्तर अपने फैंस से ज्यादा रूबरू होते हैं. और अपनी बात कहते दिखते हैं. आए दिन किसी ने किसी मुद्दे पर अख्तर बात करते हैं. और अपने विचार व्यक्त करते हैं. खैर, पिछले दिनों शोएब अख्तर अपने ट्विटर हैंडल पर सक्रिय थे. जहाँ, उन्होंने 15 मिनट के लिए सवाल और जवाब का सेशन रखा था. इस दौरान उन्होंने फैंस के सवालों का एक-एक करके जवाब दिया. सेशन के बीच जब क्रिकेट फैन ने अख्तर से पूछा कि आज के दौर में किस बल्लेबाज को आउट करना सबसे ज्यादा मुश्किल है. तो उन्होंने जवाब देते हुए लिखा विराट कोहली, जिसे भारतीय फैंस ने काफी पसंद किया.
#ShoaibAkhtar #ViratKohli #TeamIndia